नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की अपने पसंदीदा पुल शॉट से सजी लाजवाब पारी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 49 रन से हराकर यूएई में अपना खाता खोला।
किसान आंदोलन के मद्देनजर पंजाब में 14 ट्रेनों के परिचालन पर लगी ब्रेक
टीम ने लिए रोहित ने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह लंबे छक्के शामिल हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। टीम ने इन दोनों के महत्वपूर्ण योगदान से पांच विकेट पर 195 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाई।
मुंबई को इस मैच में जीत दिलाने में गेंदबाजों का भी खास योगदान रहा जिन्होंने कोलकाता के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इनमें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी योगदान अहम है जिन्होंने केकेआर के दो आक्रामक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने मुंबई में ली आखिरी सांस,क्रिकेट जगत में शोक की लहर
कोलकाता नाइट राइडर्स जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो उनके सामने जीत के लिए 196 रनों की बड़ी चुनौती थी। इस बड़े लक्ष्य के सामने उनके एक-दो बल्लेबाजों को मैच के अंत तक बैटिंग करनी जरूरी थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन को एक ही ओवर में चलता करके टीम की जीत को आसान कर दिया।