Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बादशाह रहे जसप्रीत बुमराह के हाथ पहली बार लगी ‘नाकामी’

नई दिल्ली| सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सुपर ओवर तक खिंचे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडिंयस को हराते हुए इस लीग का अपना दूसरा मैच जीता। इससे पहले दोनों टीमों ने 20-20 ओवर में 201 रन बनाए थे।

मुंबई इंडियंस ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले इशान किशन की बजाय कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतारा लेकिन नवदीप सैनी ने इस ओवर में केवल सात रन दिए। मुंबई की तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने पहली तीन गेंदों में केवल दो रन दिए, लेकिन डिविलियर्स ने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया।

RCB की जीत पर रवि शास्त्री ने की वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ

बुमराह ने पांचवी यॉर्कर की तो डिविलियर्स एक रन ही ले पाए। छठी बॉल पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने नीची रहती फुलटॉस पर विजयी चौका लगाया। इस हार के साथ ही जसप्रीत बुमराह का टीम को सुपर ओवर में जिताने का क्रम टूट गया है।

जसप्रीत बुमराह अपने आईपीएल करियर में चौथी बार सुपर ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए। इसके अलावा वो नेशनल टीम की तरफ से भी दो बार सुपर ओवर में गेंदबाजी कर चुके हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन गेदबाजों में से एक बुमराह ने इस दौरान हर बार अपनी टीम को सुपर ओवर में जीत दिलाई थी लेकिन इस बार वो चूक गए।

सौरव गांगुली के श्रेयस अय्यर को सलाह देने पर बढ़ा विवाद

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बैटिंग का न्योता दिया। आरसीबी को आरोन फिंच (35 गेंदों पर 52 रन, सात चौके, एक छक्का) और देवदत्त पड्डीक्कल (40 गेंदों पर 54 रन, पांच चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर सकारात्मक शुरुआत दी। डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन और शिवम दुबे ने तीन छक्कों की मदद से दस गेंदों पर नाबाद 27 रन का योगदान देकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

Exit mobile version