जौनपुऱ। जौनपुर में शहर विधानसभा क्षेत्र से सपा के पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद का शुक्रवार को अपराह्न उनके आवास पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। वे 66 वर्ष के थे ।
दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश- गरीब बच्चों को ऑनलाइन क्लास के उपकरण, इंटरनेट मुहैया कराएं स्कूल
जौनपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मीरमस्त निवासी हाजी अफजाल अहमद वर्ष 1996 में जौनपुर सदर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े। भारी बहुमत से विधायक चुने गए। अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने जौनपुर नगर में कई कार्य कराए ।इसके साथ ही यह जौनपुर नगर के मरकरी सिर्फ कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व विधायक के निधन के समाचार मिलते ही शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता उनके मीरमस्त आवास पर लगा रहा।
कृषि विधेयकों के विरोध में भाकियू का ‘चक्का जाम’ 20 को, बंद का आह्वान 25 को
गौरतलब है कि पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों व मरकज़ीसीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष थे। उनके निधन से समाज के सभी वर्गों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट किया है।