Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जौनपुर : 16 साल पुराने हत्या के मामले में एक अभियुक्त को उम्रकैद

life imprisonment

life imprisonment

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की एक अदालत ने हत्या के 16 साल पुराने मामले में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास के साथ 12 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 19 दिसंबर 2004 की सुबह शिव शंकर नहर की तरफ जा रहा था । उसी समय पहले से घात लगाए बैठे राजेश , चुन्ना , बबलू व रामचंद्र निवासी गुरैनी ने रंजिश के चलते उसपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई । इस मामले में चारों को नामजद किया गया था।

राजस्थान में भाजपा के महेश जोशी-सुरजेवाला के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

इस मामले में साक्ष्यों एवं गवाहों के आधार पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनेश कुमार ने शुक्रवार को एक अभियुक्त दिनेश को दोषी कारार देते हुए आजीवन कारावास के अलावा 12 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

इस मामले में एक अभियुक्त की मुकदमे के दौरान मृत्यु हो गई है जबकि दो आरोपी की पत्रावली नाबालिक होने के कारण किशोर न्यायालय में विचाराधीन है ।

Exit mobile version