जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज में ट्रैक्टर और प्राइवेट बस के बीच हुई टक्कर में एक मजदूर की मृत्यु हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीरगंज इलाके में चौकीखुर्द गांव से कुछ लोग निजी ट बस से विंध्याचल धाम देवी दर्शन करने गये थे। दर्शन पूजन के बाद शनिवार देर शाम बस चालक उन्हें घर छोड़ने के बाद वापस जा रहा था।
विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41 लाख के पार
गोधना के पास बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार चार मजदूर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को सीएचसी मछलीशहर भेजा गया ,जहां चिकित्सक ने प्रयागराज निवासी सोनू को मृत घोषित कर दिया जबकि उमेश की हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी दो लोगो का वहीं सीएचसी में उपचार चल रहा है ।