उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरायख्वाजा इलाके के जंगीपुरकला में हुए रूपेश हत्याकांड में शामिल दो लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से एक पिस्टल, तमंचा, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया । दोनों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है ।
पुलिस ने यहां कहा कि जंगीपुरकला गांव में 18 अक्टूबर को सड़क पर टहल रहे रूपेश कश्यप को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर मोबाइल छीन ली थी । गोली लगने से रुपेश की मौत हो गई।
फिरोजाबाद : भाजपा नेता दयशंकर की हत्या का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस हत्यारों के लिए सर्च आपरेशन चला रही थी । पुलिस को सूचना मिली कि घटना में वांछित अभियुक्त भागने के फिराक में है। आज मोटरयासकिल पर दो संदिग्ध आते दिखे। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया । बदमाश सोनू यादव व सुजीत यादव ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार की ली । सोनू के पास से एक पिस्टल तीन कारतूस व सुजीत के पास से 315 बोर का तमंचा ,मोटरसाइकिल, लूटी गई मोबाइल बरामद हुई।
दोनों ने स्वीकार किया कि मोबाइल छीनने के चक्कर में छीना झपटी होने लगी और रुपेश ने मोबाइल देने का विरोध किया था। जिसके बाद सोनू ने उस पर गोली मारी थी और फिर गडैला नहर से होते भाग निकले थे। इसके अलावा भी दोनो लुटेरे की अन्य कई घटनाओं में संलिप्तता पाई गई है।