उत्तर प्रदेश में जौनपुर नगर के हुसैनाबाद निवासी तथा जी माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा दो की छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव ने अपने प्रतिभा की बदौलत मात्र 6 वर्ष की आयु में पूरे देश में जिले का नाम रोशन कर दिया है।
उसने मात्र साढ़े 3 मिनट के अंदर देश के बड़े शहरों का नाम, राजधानी, राज्यों का नाम, 196 देश और देशों की राजधानी का नाम बताकर इण्टरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया ।
वैष्णवी ने जब बोलना शुरू किया तो उसकी बात सुनकर पूरा परिवार दंग रह गया। गूगल गर्ल के नाम से मशहूर वैष्णवी को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है। पहली क्लास में अपना कदम रखते ही वह जनरल नॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स तक को भी मात दे सकती थी। अब वह सेकेंड क्लास में है। देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक का नाम इसके जुबान पर रहता है। इतना ही नहीं, राष्ट्रध्वज के चक्र में कितनी तीलियां हैं और किस राज्य के कौन मुख्यमंत्री हैं, यह भी उसे बखूबी पता है।
यूपी में 23 नवम्बर से खुलेंगे विश्वविद्यालय, कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालन
उसके ज्ञान को देखते हुए मां-बाप देश ही नहीं, बल्कि विदेशी राजनेताओं और महापुरुषों समेत हर क्षेत्र के प्रतिभाओं के बारे में जानकारी देने लगे। इसका परिणाम है कि वैष्णवी को आज सब कुछ पता है। उसने अपने जनरल नॉलेज का एक वीडियो बनाकर इण्टर नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड नई दिल्ली के लिए भेजा था । सोमवार को उसका नाम रिकार्ड में दर्ज हो गया।
वैष्णवी जी माउंट लिट्रा जी स्कूल जौनपुर की कक्षा दो छात्रा है। उसकी सफलता से स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविन्द सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के गर्व की बात है कि उसे अपनी प्रतिभा की बदौलत पूरे देश में जिले का नाम रौशन किया है।
पिता अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट का कहना है कि मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन मेरी बेटी दुनियां में देश का नाम रोशन करेगी।