जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के केराकत क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दिनेश चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगायी है कि उनके जिले का नाम बदलकर भगवान परशुराम के पिता यमदग्निपुर के नाम पर रखा जाये। खरका तिराहे के पास स्थित अपने आवास पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत किया।
BSEB 2021: उत्तर उतने ही सवालों का देना है, सिर्फ प्रश्नों के विकल्प बढ़ाए गए हैं
दिनेश चौधरी ने अपने पौने चार वर्षो के कार्यकाल में कराये कार्यो का बखान करते हुये कहा कि केराकत विकास खण्ड के हुरहुरी में अग्निशमन केन्द्र का निर्माण कराया गया, मुफ्तीगंज के मटियारी गांव में महिला डिग्री कालेज, अमहित गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र, मई-पसेवा एवं भड़ेरी घाट पर रूके पड़े पक्के पुल का निर्माण प्रारम्भ कराया।
आज से भरे जाएंगे 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म, पढ़ें डिटेल
विधानसभा में छोटी बड़ी सड़को का नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री राहत कोष से गम्भीर रोगो से पीड़ित गरीबो के इलाज के लिए तीन करोड़ रूपये भुगतान करवाया। हर ब्लाक में दो दो भव्य एवं सुन्दर पार्क का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि केराकत रेलवे स्टेशन के विकास के लिए ओवरब्रिज, आरक्षण टिकट काउंटर, नया प्लेटफार्म, रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण तथा ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्राप्त कर लिया है।