Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन आइडल 12 में जावेद अख्तर ने बताई गाने के पीछे की कहानी

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल 12  (Indian Idol 12) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। अब शो में आज का एपिसोड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को डेडिकेट किया गया था। आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट ने जावेद अख्तर के लिखे गानों पर परफॉर्म किया था। इन गानों के पीछे की खास कहानी जावेद अख्तर ने सभी के साथ शेयर की थी। कंटेस्टेंट निहाल ने फिल्म 1942: लव स्टोरी के गाने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पर परफॉर्म किया था। निहाल की परफॉर्मेंस के बाद सभी ने उनकी खूब तारीफ की। गीतकार जावेद अख्तर ने इस गाने के पीछे की कहानी सभी को बताई। जावेद अख्तर ने कहा ये फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे थे और संजय लीला भंसाली उन्हें असिस्ट कर रहे थे। फिल्म को लेकर एक मीटिंग हो रही थी।

सांसद और जिला प्रशासन ने मदद के लिए नकारा तब सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया

वहां फराह खान सहित कई लोग मौजूद थे। जब मैंने कहानी सुनी तो कहा कि इस जगह एक गाना होना चाहिए। उस समय उन्होंने मुझसे कहा अभी तो लड़के ने बस में लड़की को पहली बार देखा है गाना कैसे। मैंने उनके लड़ाई करके गाने के लिए कहा. उन्होंने कहा ठीक है तुम गाना लिखकर ले आओ अगर फिट बैठेगा तो शामिल कर लेंगे। जावेद ने आगे कहा- मुझसे बोला गया कि बुधवार को 4 बजे मीटिंग करते हैं तब आप गाना लिखकर ले आइएगा। कमाल की बात है हर हफ्ते बुधवार आता है और मैं गाने के बारे में भूल गया जब मेरे पास बुधवार को फोन आया की 4 बजे मीटिंग है। तब मुझे याद आया गाने के बारे में। अब गाना तो बना नहीं था। उस जमाने में मैं खुद ड्राइव किया करता था। बांद्रा से सांता क्रूज जाना था तो जाने में ज्यादा समय भी नहीं लगना था। रास्ते में मेरी कार एक थिएटर के बाहर खड़े एक ट्रक से मुझे गाने की प्रेरणा मिली। मैंने सोचा वहां जाकर बोलूंगा क्या। मैंने वहां जाकर गाना बताया- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा। उसके बाद डिस्क्रिप्शन और कुछ नहीं। इसी तरह से ये गाना बना था।

 

Exit mobile version