Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जावेद मियांदाद बोले- पाक पीएम इमरान खान खुद को समझने लगा है खुदा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने देश के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पर बड़ा हमला बोला है। मियांदाद ने कहा कि इमरान खान ने पाकिस्तान में क्रिकेट का बेड़ा गर्क कर दिया है।

सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, आतंकी के 2 ठिकानों को किया ध्वस्त

मियांदाद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कुछ अहम पदों पर पाकिस्तानियों की जगह विदेशियों को तरजीह दी है, जिससे देश में क्रिकेट की हालत बिगड़ गई है। मियांदाद ने बिना नाम लिए पीसीबी के सीईओ वसीम खान पर निशाना साधा है। वसीम का जन्म और पालन दोनों इंग्लैंड में हुआ है। मियांदाद इस बात से खुश नहीं थे कि इमरान खान ने उन्हें इतना अहम पद दिया।

‘राजनीति में आऊंगा तब बात करूंगा’

मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पीसीबी के सभी अधिकारियों को खेल की एबीसी भी नहीं पता है। मैं इस बारे में खुद इमरान खान से बात करूंगा। मैं ऐसे किसी शख्स को नहीं छोड़ूंगा, जो मेरे देश के लिए सही नहीं है। आप एक विदेशी को अहम पद दे देते हैं। आप क्या करेंगे, जब वह भ्रष्टाचार करने के बाद देश छोड़कर भाग जाएगा? क्या आपके देश में लोगों की कमी पड़ गई है, जो आप पीसीबी में काम करने के लिए बाहर से लोगों को बुला रहे हैं।’

राम मंदिर के महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

मियांदाद ने कहा कि मैं आपका कप्तान था, आप मेरे कप्तान नहीं थे। मैं राजनीति में आऊंगा तब आप से बात करूंगा। मैं था, जिसने आपकी अगुवाई की, लेकिन अब आप खुद को खुदा समझने लगे हैं। ऐसा लगता है कि इस देश में बस आप ही एक समझदार शख्स हैं, जैसे कि पाकिस्तान से और कोई ऑक्सफोर्ड या कैंब्रिज यूनिवर्सिटी पढ़ने नहीं गया है। लोगों के बारे में सोचिए। आप देश की फिक्र नहीं करते हैं, आप मेरे घर आए और फिर प्रधानमंत्री बनकर निकले, मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इस बात को झूठा साबित करें।

मियांदाद ने कहा कि इमरान को मैंने पीएम बनाया

मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तानी होने का क्या मतलब है? जियो और जीने दो, अपने लोगों की मदद करो, समझदार बनिए। मैं देश की आवाज बन रहा हूं, मुझे पता है कि आम लोगों के लिए आवाज उठाना मुश्किल है, लेकिन मैं ऐसी पोजिशन पर हूं जहां दुनिया के सामने आम लोगों की आवाज उठा सकता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं अलग फील्ड से आया हूं, लेकिन मैं उस जगह की फिक्र करता हूं। जहां रहता हूं और मैं लोगों के साथ रहता हूं। मैं यह इमरान से कह चुका हूं कि मैंने उसे प्राइम मिनिस्टर बनाया है।

Exit mobile version