Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से शुरू हुई जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा

jnu entrance exam

जेएनयू प्रवेश परीक्षा

नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हुई है। आपको बता दें कि JNUEE 2020 exam परीक्षा 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है। यह 5 से 8 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित होगा। यह 101 स्ट्रीम में होगा।  परीक्षा 121 शहरों में 358 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए 2,34,048 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 56, 393 उम्मीदवार पहले दिन परीक्षा देंगे, 72, 455 दूसरे दिन,   38, 810 तीसरे दिन और 66, 390 चौथे दिन परीक्षा देंगे।

जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

एनटीए ने बताया कि 121 सिटी कोर्डिनेटर और 80 ओब्जर्वर के साथ  कंट्रोल रूम खोले गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 11 से 14 मई 2020 के बीच शेड्यूल की  गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

उस समय जेएनयू के कुलपति एस जगदीश कुमार ने कहा था कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय के कारण, जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है और छात्र आवेदन पत्र को भरने और जेएनयूईई की तैयारी के लिए इस वक्त का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exit mobile version