Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना के श्रमिकों ने की हड़ताल, वेतन न मिलने से फैला आक्रोश

Jawaharpur Thermal Power Project

Jawaharpur Thermal Power Project

एटा। जिले के मलावन स्थित निर्माधीन जवाहर तापीय परियोजना (Jawaharpur Thermal Power Project) में श्रमिक हड़ताल पर हैं। श्रमिकों का कहना है कि उन्हें पांच माह से पारश्रमिक नहीं मिला है। इससे उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है। पारश्रमिक देने के नाम पर उन्हें बार-बार आश्वासन दे दिया जाता है।

जवाहर तापीय परियोजना (Jawaharpur Thermal Power Project) के निर्माण का कार्य कोरिया कंपनी को मिला है। कोरिया कंपनी के अंडर में कई कंपनियां कार्य कर रही हैं। इन कंपनियों में जनपद के अलावा पास पड़ोस के जनपद वही दूसरे प्रदेशों के श्रमिक कार्य कर रहे हैं। श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें पांच माह से पारिश्रमिक नहीं मिला है। दुकानदारों ने राशन आदि देना बंद कर दिया है। इससे उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है।

वे लोग यहां किराए के मकान में रह रहे हैं। किराएदार भी अब किराए को लेकर परेशान करने लगे हैं। श्रमिकों ने बताया 26 जुलाई को उन्होंने हड़ताल की थी। इस पर पुलिस प्रशासन और अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि 2 अगस्त को उनका भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। शुक्रवार को भी श्रमिक परियोजना के अंदर गए, लेकिन उन्होंने हड़ताल कर दी।

‘अनिल देशमुख के PA के जरिए जाती थी रकम’, 100 करोड़ के उगाही केस में फंसे सचिन वाजे का दावा

शनिवार को सुबह से ही परियोजना के दोनों गेटों पर श्रमिक जमा हो गए। उन्होंने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। श्रमिकों की हड़ताल पर मलावन थाने की पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। लेकिन श्रमिक किसी की बात को सुन नहीं रहे हैं उनका कहना है उन्हें पहले 5 माह का बकाया पारिश्रमिक दिलाया जाए। इसके बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version