रामपुर। रामपुर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान का शव (Dead Body) कैंपस के अंदर क्षत-विक्षत हालत में मिला है।
वर्दी पहने बंगाल के जवान के पास उस की राइफल भी पड़ी मिली। उसके सिर व अन्य जगह से खून निकल रहा था। घटना संज्ञान में आने पर सीआरपीएफ प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
सीआरपीएफ कैम्प रामपुर में तैनात मुख्य आरक्षी सुकुमार विश्वास (46) निवासी ग्राम खमरसी मूलिया, थाना थारपुर जिला नालिया, पश्चिम बंगाल का शव सीआरपीएफ कैंपस में मिला। जवान पिछले साल 22 नवंबर से सीआरपीएफ कैम्प रामपुर में तैनात थे।
सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक आज संतरी पोस्ट ड्यूटी के दौरान गले में जवान ने ड्यूटी रायफल इन्कसास से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रामपुर भेजा है। आत्महत्या का कारण अभी पता नही चला है। सीआरपीएफ प्रशासन द्वारा मृतक जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।