Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

5 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगी जया बच्चन, ‘सदाबहार’ में आयेंगी नज़र

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan)   लंबे वक़्त के बाद पर्दे पर दस्तक देने आ रही हैं। हम सब जानते है जया ने लंबे वक्त तक सभी के दिलों पर राज किया है। अपनी अदाकारी और फिल्मों के जरिए लंबे वक्त तक जया ने लोगों को एंटरटेन किया है। ऐसे में एक बार फिर से मिसेज बच्चन एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं पर इस बार वे बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने आ रही हैं। बता दे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब जया बच्चन भी डिजिटल डेब्यू करने की तैयारी में जुट गई है। वेब सीरीज सदाबहार के जरिए जया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी।

फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर के बाद से शूटिंग रोक दी गई। लेकिन, अब जब हालात ठीक हो रहे हैं तो वेब सीरीज की शूटिंग भी दोबारा शुरू हो गई है। ‘सदाबहार’ की टीम ने इस हफ्ते ही 2 सीक्वेंस की शूटिंग की ही। कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए शो की शूटिंग बायो बबल में यूनिट के सिर्फ 50 मेंबर्स के बीच ही की गई। शूटिंग के दौरान मेकर्स सभी तरह के कोविड-19 से जुड़े रुल्स फॉलो कर रहे हैं।

इरफान की विरासत को आगे बढ़ाने की ओर चल पड़े शूजीत और रॉनी

वहीं अभी तक इस सीरिज़ को लेकर ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी है। सीरीज़ किस पर बेस्ड है ये भी अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन इस सीरिज़ में एक्ट्रेस का अहम किरदार होने वाला है। जिसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं।

 

Exit mobile version