Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोड शो के दौरान घायल हुए जयंत चौधरी, शक्तिरथ फंसकर लहूलुहान हुआ हाथ

Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary

बागपत : लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा और रालोद का गठबंधन है। चुनाव के चलते दोनों ही पार्टियां मिलकर एक-दूसरे के प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रही हैं। बागपत में रालोद चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और भाजपा के कार्यकर्ता गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के समर्थन में वोट मांग रहे थे। इसको लेकर रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने शक्तिरथ पर सवार होकर रोड शो भी निकाला।

उन्होंने (Jayant Chaudhary) प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे। लोयन गांव से शुरू हुए इस रोड शो के दौरान जब उनका काफिला हलालपुर गांव से आगे निकला तो शक्तिरथ की एंगल में उनका हाथ फंस गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। हाथ लहूलुहान होते देख रथ में मौजूद दोनों पार्टियों के नेताओं में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में वे रथ के नीचे वाले हिस्से में आये फर्स्ट एड कराई। इसके बाद छपरौली में चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रथ को बीच कस्बे में ही रुकवाया गया।

सीएम योगी ने हनुमत प्राण प्रतिष्ठा व रुद्र महायज्ञ का किया शुभारंभ

यहां से डॉ. केपी खोखर, असिस्टेंट शालू को रथ में लाया गया, जिन्होंने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को टिटनेस का इंजेक्शन लगा मरहम पट्टी की गई। इसके बाद उन्होंने फिर से रथ के ऊपरी हिस्से में आकर समर्थकों को आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह से ठीक हैं। लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद रोड शो फिर से शुरू हुआ।

Exit mobile version