लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) को लेकर हर दिन कुछ न कुछ खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। सियासी गलियारों में चर्चा होती है कि, रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) INDIA गठबंधन में भले ही हों लेकिन वह बीजेपी वाले NDA गठबंधन में जा सकते हैं। हालांकि, हर बार उनकी तरफ से इस दावे को खारिज कर दिया जाता है। इस बीच उनका अहम बयान आया है।
जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि, जितना वे बयान दे रहे हैं, जितना पीएम जिक्र कर रहे हैं, नए-नए नाम दे रहे हैं ये साबित करता है कि कहीं ना कहीं डर है। …यह (गठबंधन) एक बड़ा प्रयास है और यह सफल होगा। ये सबकुछ आसान नहीं है।
इसके साथ ही कहा कि, हर पार्टी की अपनी विचारधारा है, राजनीतिक महत्वाकांक्षा है…मुझे विश्वास है कि हम लक्ष्य हासिल करेंगे…INDIA का अपना दृष्टिकोण है…जो मुझे नहीं समझ पाए, वे अलग-अलग बातें कर रहे हैं। मैं बहुत जिद्दी इंसान हूं और जब कुछ ठान लेता हूं तो नहीं बदलता।