Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शाह पर जयंत चौधरी ने कसा तंज, देश के बड़े नेता कर रहे मेरी चिंता, अच्छा लगता है

Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता जयंत चौधरी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के बड़े नेता मेरी चिंता कर रहे हैं। इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूँ। मेरी इतनी चिंता करना, अच्छा लगता है। जयंत चौधरी ने शनिवार को ट्वीट कर भाजपा नेता पर यह तंज कसा है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 26 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब 200 प्रमुख जाट नेताओं के साथ मुलाकात की थी। जाट नेताओं से मुलाकात के बाद अमित शाह ने कहा था कि हम भी जयंत को साथ लाना चाहते थे लेकिन जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट बड़ी संख्या में हैं। इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का रालोद के साथ गठबंधन है। सपा ने रालोद को गठबंधन में 33 सीटें दी है।

कांग्रेस की पूर्व शिक्षा मंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- मुद्दों से भटक गई है पार्टी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी साथ-साथ बैठक व प्रेसवार्ता कर रहे हैं।

Exit mobile version