लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत चौधरी (Jayant Choudhary ) ने सोमवार को लखनऊ पहुंचकर विधानभवन में राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। जयंत चौधरी (Jayant Choudhary ) ने सपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी (Jayant Choudhary ने कहा कि जो विकास के मुद्दे हैं, किसानों व नौजवानों के मुद्दे हैं, उन्हें हम राज्यसभा में उठायेंगे। किसानों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे।
जयंत चौधरी (Jayant Choudhary ) ने सपा और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। सपा ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है इसके लिए मैं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को धन्यवाद देता हूं।
कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के सहारा बने पीएम मोदी, pm cares for children के तहत जारी की ये सुविधाएं
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Choudhary ) आज नामांकन किये हैं। हमें खुशी है जयंत सपा और रालोद के प्रत्याशी हैं। गौरतलब हो उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 भी सपा और रालोद दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थीं।