Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जयप्रदा ने जया बच्चन पर साधा निशाना, बोलीं- रवि किशन के दावे पर कर रहीं राजनीति

jayaprada- jaya bacchan

जया बच्चन- जयप्रदा

नई दिल्ली। एक्ट्रेस से नेता बनी जय प्रदा ने समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन के लोकसभा में दिए भाषण पर कई बॉलीवुड हस्तियों से मिल रही तारीफ के बाद उन पर निशाना साधा है। लगातार किए जा रहे हमलों से बॉलीवुड का बचाव करते हुए जया बच्चन ने मंगलवार को संसद में कहा कि कुछ लोगों के चलते इंडस्ट्री की छवि खराब की जा रही है। बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या को भोजपुरी एक्टर से बीजेपी सांसद बने रवि किशन की तरफ से उठाने के एक दिन बाद जया बच्चन ने कहा, “जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।”

सिल्वर स्क्रीन पर एक बार धूम मचाने वाली है ‘राम-लखन’ की जोड़ी

रवि किशन का समर्थन करते हुए जय प्रदा ने कहा, “मैं पूरी तरह से रवि किशन जी की ड्रग्स की लत से युवाओं को बचाने की टिप्पणियों का समर्थन करती हूं। हमें ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है, हमें युवाओं को बचाने की जरूरत है। मैं सोचती हूं कि जया बच्चन इस मुद्दे पर राजनीति कर रहीं है।”

सोमवार को रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था। उन्‍होंने कहा था हमारे फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्‍स पैठ बना चुकी है। रवि किशन ने दावा किया था कि पाकिस्तान एवं चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तथा यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है।

जया बच्चन की स्पीच पर आराध्या बच्चन को किया टारगेट, ट्रोलर्स पर भड़की काम्या पंजाबी

जया ने कहा, “मैं इस तरह की बातों से पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी। सिर्फ कुछ लोगों के कारण आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते।”  गोरखपुर के सांसद रवि किशन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, “मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, ने इसके खिलाफ बात की। यह शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है।”

Exit mobile version