तेलुगू फिल्मों के मशहूर कॉमिडी एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। जयप्रकाश रेड्डी ने आज सुबह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में आखिरी सास ली। वह 74 साल के थे। तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर शोक जताया है।
Telugu cinema and theatre has lost a gem today with the demise of Jayaprakash Reddy Garu. His versatile performances over several decades have given us many a memorable cinematic moments. My heart goes out to his family and friends in this hour of grief. #JayaPrakashReddy pic.twitter.com/gOCfffmQjP
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) September 8, 2020
नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘जयप्रकाश रेड्डी गुरु के निधन से तेलुगू सिनेमा और थिएटर ने अपना एक हीरा खो दिया। कई दशकों तक उनकी अलग-अलग भूमिकाओं ने हमें कई यादें दी हैं। इस दुख की घड़ी में उनकी फैमिली और दोस्तों के लिए मेरा दिल दुख से भर गया है।’
श्वेता सिंह कीर्ति : भाई मैं तुम्हें बचा नहीं पाई लेकिन इंसाफ जरूर लेकर रहूंगी
जयप्रकाश रेड्डी ने छत्रपति, गब्बरसिंग, प्रेमिंचुकुंदाम रा, जयम मनदेरा, नायक, रेसुगुर्रम, समरसिंहा रेड्डी, चेन्नकेशवरेड्डी, सीतय्या, मनम, टेम्पर, समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।