Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

JCP नवीन अरोरा ने चिनहट थाने का किया निरीक्षण, दस्तावेजों के रख-रखाव की गहनता से की पड़ताल

JCP Naveen Arora

JCP Naveen Arora

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सभी थानों पर सिल सिलेवार चल रहे निरीक्षण के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने शनिवार को चिनहट कोतवाली का निरीक्षण किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने थाने पर महिला बाल अपराध से संबंधित हस्तक्षेप को लेकर जानकारी भी ली।

अपराध रजिस्टर से लेकर अन्य दस्तावेजों के बारे में गहनता से जांच-पड़ताल करते हुए मातहतों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने के बैरक का भी जायजा लिया और साफ-सफाई रखने के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गंदगी मिली तो जिम्मेदार स्टेशन अफसर होगें।

मिशन शक्ति, महिला उत्पीडन से संबंधित मामलों में स्थापित महिला डेस्क से जुड़े मामलों पर की जानकारी लेते हुए थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार और संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। श्री आरोरा ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि अधीनस्थ अपने कर्त्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन करें, ताकि पुलिस की छवि को लेकर लोगों में कोई ग़लत संदेश न जाए।

दुकान में घुसकर तोडफोड व मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार, साथी आरोपी फरार

वहीं अपराध और अपराधियो के साथ कैसे निपटा जाए इसके बारे में भी मातहतों को जानकारी दी। श्री अरोरा ने कोतवाली में जायजा लेने के दौरान महिला अपराध से संबंधित मामलों में मुकदमों के बारे जांच-पड़ताल कर इसकी विशेष रूप से जानकारी ली। वहीं महिला हेल्प डेस्क पर किस तरह से कार्रवाई की जा रही और दस्तावेजों को किस तरह तैयार किया जा रहा है इस बारे में महिला हेल्प डेस्क से बातचीत की तथा पीडि़तों की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश भी दिए ।

Exit mobile version