Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाल-बाल बचे JDU विधायक, स्कॉर्पियों और ट्रक की टक्कर में अमन भूषण समेत 5 लोग घायल

JDU MLA Aman Bhushan's car accident

JDU MLA Aman Bhushan's car accident

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में रविवार देर रात जेडीयू विधायक अमन भूषण (Aman Bhushan) की कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में विधायक समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब जेडीयू विधायक अमन भूषण अपनी स्कॉर्पियों से कुशेश्वरस्थान से जा रहे थे।

इसी बीच मुसरीघरारी चौराहे पर ट्रक और स्कॉर्पियों की टक्कर हो गई। इस हादसे से जेडीयू विधायक (Aman Bhushan)  की कार पलट गई। हादसे में विधायक और पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जौनपुर में भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की रात करीब 11:30 पर यह हादसा हुआ। इस हादसे में विधायक अमन भूषण (Aman Bhushan) के दो और ड्राईवर भी घायल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक अपनी गाड़ी से पटना जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राईवर वहां से भाग गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Exit mobile version