JDU सांसद संतोष कुशवाहा गुरुवार सुबह पूर्णिया स्थित अपने आवास में चक्कर खाकर फर्श पर गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। आनन-फानन में उन्हें शहर के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राथमिक उपचार के बाद सिर का सीटी स्कैन कराया जा रहा है। हालांकि, हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लग गई है।
सूचना मिलते ही पूर्णिया DM राहुल कुमार, सदर विधायक और BJP व JDU के कई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। पूर्व सांसद उदय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा के अचानक अस्वस्थ्य होने की खबर सुनकर हतप्रभ रह गया। उन्होंने कहा कि ज्ञात हुआ है कि सांसद की स्थिति सामान्य है और वे किसी भी खतरे से बाहर हैं।
कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है, हमें भी रणनीति बदलनी होगी : मोदी
उनके समर्थकों का कहना है कि कोरोना की दूसरे लहर में सांसद कुशवाहा काफी सक्रिय दिखें। अभी हाल में ही जिले में 1 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुशंसा सांसद निधि से की थी। समर्थक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।