खरगूपुर/गोंडा। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की देवीपाटन मंडल इकाई ने रिश्वतखोरी (Bribe) पर शिकंजा कसते हुए अवर अभियंता और दो लाइनमैन को रंगे हाथ दबोचा। बृहस्पतिवार देर शाम विजिलेंस टीम ने तीनों को शिकायतकर्ता से 16000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। खरगूपुर पावर हाउस पर तैनात जेई ने चेकिंग के दौरान बिजली चोरी का मुकदमा न दर्ज कराने के एवज में रकम मांगी थी। देर रात इटियाथोक थाने में एंटी करप्शन विंग ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
एंटी करप्शन थाने के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गोपालपुर में घर पर परचून की दुकान चलाने वाले रामदत्त ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि घरेलू कनेक्शन से ही दुकान में बिजली उपभोग कर रहे थे।
बीते 31 मई को जेई संतोष कुमार सिंह ने संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र प्रसाद तिवारी और सुनील कुमार वर्मा के साथ चेकिंग में पकड़ लिया। इस दौरान बिजली चोरी की एफआईआर न दर्ज कराने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में 20 हजार रुपये में मामला तय हुआ था। इसमें से 16 हजार रुपये लेने के लिए रामदत्त ने बुलाया था।
संसद भवन परिसर में फर्जी आधार कार्ड से घुसने की कोशिश, तीन लोग गिरफ्तार
विजिलेंस टीम ने केमिकल लगे रुपयों का इंतजाम कर तय जगह पर पहले से ही जाल बिछा लिया। खरगूपुर के इटहिया नवीजोत चौराहे पर जैसे ही तीनों घूस (Bribe) लेने पहुंचे। विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया।
आरोपी जेई संतोष का घर बलिया में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चमन सिंह बाग में है। आर्यनगर-द्वितीय उपखंड में खरगूपुर पावर हाउस पर उसकी तैनाती है। जबकि लाइनमैन धर्मेंद्र प्रसाद तिवारी जानकीनगर जयप्रभाग्राम और सुनील कुमार वर्मा खगईजोत बलरामपुर के रहने वाले हैं।