बस्ती। जिले में एंटी करप्शन टीम द्वारा बिजली विभाग के अवर अभियंता को घूस (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि एंटी करप्शन टीम गोरखपुर के इंस्पेक्टर संतोष कुमार दीक्षित की टीम ने बिजली विभाग के अवर अभियंता राजेश कुमार प्रजापति को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है, अवर अभियंता ने प्राइवेट लाइनमैन के जरिए घूस का पैसा मांगा था।
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि कोतवाली थाने में तहरीर मिली है संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।