Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों का यौन शोषण कर पॉर्न वीडियो बनाकर बेचने वाला जेई कोरोना पॉजिटिव

child abuse case

child abuse case

बच्चों के साथ यौन शोषण कर उनका पोर्न वीडियो बनाकर देश-विदेश में बेचने के आरोप जेई रामभवन सोमवार की शाम कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। आज अदालत में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रिमांड अर्जी पर सुनवाई है।

बांदा जेल के जेल उपाधीक्षक विश्वेश्वर प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि “बाल यौन शोषण मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए सिंचाई विभाग (पंचम) चित्रकूट के जेई रामभवन की सोमवार देर शाम आयी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।”

उन्होंने बताया कि “जेल लाते समय 18 नवंबर को जिला अस्पताल में की गयी जेई की जांच की रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन जेल में 20 नवंबर को दोबारा आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया है। वह जेल में अकेला संक्रमित है और जेल के अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।” आज अदालत में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रिमांड अर्जी पर सुनवाई होनी है।

CBI ने 50 बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप में जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार, सैक्‍स टॉयज बरामद

पॉक्सो अदालत में विशेष लोक अभियोजक रामसुफल सिंह ने कहा कि “बंदी के संक्रमित पाए जाने की स्थिति में रिमांड दिए जाने की कम ही उम्मीद है। सीबीआई उसकी रिपोर्ट निगेटिव होने का इंतजार कर सकती है या फिर जांच रिपोर्ट संदिग्ध होने की दशा में कोरोना जांच की पुनः मांग कर सकती है, क्योंकि जेल भेजते समय उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।” उन्होंने कहा कि “यदि सुनवाई के दौरान अदालत रिमांड अर्जी मंजूर भी कर ले तो सीबीआई उसे निगेटिव होने तक ‘लेने से इनकार’ भी कर सकती है।”

भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का एक्शन, SDM को बनाया तहसीलदार

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बाल यौन शोषण मामले में जेई रामभवन को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर उसे 18 नवंबर को बांदा की पॉक्सो अधिनियम की विशेष अदालत में पेश किया था। इस समय जेई 30 नवंबर की अवधि तक न्यायिक हिरासत में जेल में है। सीबीआई टीम ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया उसके पास से 8 लाख रुपये, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित लैपटॉप, वेबकैम और वीडियो स्टोर करने की डिवाइस बरामद हुई थी।

सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने बीते 10 साल में बांदा, चित्रकूट में 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और विदेशों तक में बेचा है। सीबीआई के मुताबिक रामभवन ये वीडियो देश और विदेशों में कई लोगों को बेचता था।

Exit mobile version