Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली विभाग के जेई ने की आत्महत्या, परिवार ने अधिकारियों पर लगाएं आरोप

suicide

suicide

अलीगढ़। जनपद में क्वार्सी थाना क्षेत्र की निधिवन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले बिजली विभाग के जेई ने बुधवार को फांसी लगाकर जान (Suicide) दे दी। जेई जलाली केंद्र पर तैनात था। परिवार वालों ने विभाग के अधिकारी पर अनावश्यक रूप से मीटिंग में डांटने फटकारने सहित दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से मथुरा के थाना सुरीर इलाके के बदन बारा के रहने वाले 45 वर्षीय बनवारी लाल हरदुआगंज के जलाली केंद्र पर जेई के पद पर तैनात थे। वह निधिवन कॉलोनी, क्वार्सी में प्रेमपाल के मकान में किराए पर रहते थे। बुधवार की सुबह हर रोज की तरह कार्यालय गए। बनवारी लाल के साले राकेश के मुताबिक विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा मीटिंग ली गई। इसमें बनवारी लाल को अनावश्यक रूप से डांट फटकार लगाई गई।

इससे वह तनाव में आ गए और घर पर जाकर उन्होंने खुद को फंदे पर लटका लिया। मकान मालिक प्रेमपाल द्वारा उनके सुसाइड करने की जानकारी दी। प्रभारी इंस्पेक्टर क्वार्सी केपी सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।

जेई बनवारी लाल के परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार की रात को उन्होंने पत्नी रीना से बात की थी, उस वक्त वह सामान्य थे। परिवार में चार बेटियां हैं, उनका भी हाल-चाल पूछा था। इधर, मकान मालिक प्रेमपाल ने बताया कि बुधवार को वह अपने ऑफिस खुशी-खुशी गए थे। जब लौटे तो तनाव में थे।

योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का किया गठन

उन्होंने किसी से बात नहीं की। सीधे अपने कमरे में चले गए। वहां से जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो दरवाजा खटखटाया। मगर, भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटके हुए थे।

बिजली विभाग के अधिकारी मोर्चरी पहुंचे :

बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बनवारी लाल की मौत की सूचना पाकर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। वहां देर शाम तक परिवार वालों व अधिकारियों के बीच बातचीत का दौर चला। अधिकारी समझाने में लगे रहे। हालांकि परिवार वालों ने उनकी किसी भी बात को मानने से मना कर दिया। देर शाम तक परिवार वाले लाल डिग्गी कार्यालय पर शव को रख धरना देने की चेतावनी देते रहे। इस जानकारी पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। परिवार वालों को समझाया गया।

Exit mobile version