Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छह लाख बकाए पर भी दे दिया बिजली कनेक्शन, जेई निलंबित

Suspended

Suspended

लखनऊ। लेसा ने छह लाख के बिजली बकाए पर कनेक्शन देने पर वृंदावन सेक्टर-9बी उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर को निलंबित (Suspended) कर दिया है। आरोप है कि जेई ने अस्थायी कनेक्शन के मीटर की ब्रॉट-इन कराए बगैर नया घरेलू कनेक्शन जारी कर दिया। पड़ताल में मीटर में करीब 70 हजार रीडिंग स्टोर थी। अधीक्षण अभियंता ने निलंबित (Suspended) जेई को अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत नगरीय परीक्षण खंड-वृंदावन से संबंद्ध किया है।

बिजली विभाग ने वर्ष 2014 में वृंदावन सेक्टर-11/76 निवासी शारदा सिंह के नाम भवन निर्माण के लिए अस्थायी कनेक्शन जारी किया था। इस दौरान न कभी परिसर में मीटर रीडिंग की गई और न कभी उपभोक्ता के परिसर की जांच की गई।

वृंदावन सेक्टर-9बी उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर सुरेश चन्द्र ने तीन जून 2024 को मीटर रीडिंग की ब्रॉट-इन कराए बगैर दो किलोवाट का घरेलू कनेक्शन दे दिया। मामले का खुलासा होने पर अधीक्षण अभियंता गुरजीत सिंह ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई।

उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लें, लोगों की मजबूरी का फायदा न उठाएं: एके शर्मा

पुराने मीटर की जांच में 70 हजार रीडिंग स्टोर पाई गई, जिस पर करीब छह लाख रुपये का बिल बना। इसके बाद अधीक्षण अभियंता ने बुधवार को जूनियर इंजीनियर पर कार्रवाई की।

Exit mobile version