उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बीते शुक्रवार को खेत में मिले बच्चे के शव मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए हत्यारोप में एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम दावनी में बीते रोज एक छह वर्षीय गुमशुदा अंश पुत्र जगत सिंह राजपूत का शव आलू के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक बालक की माँ भारती पत्नी जगत सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज किया था।
मामले की जांच के दौरान पड़ोस में रहने वाले तुलसीराम पुत्र हम्मीर सिंह राजपूत व उसकी पत्नी गुड्डी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पकड़े गये तुलसीराम और गुड्डी ने बताया कि उन्होंने अंश की हत्या पत्थर मारकर की थी, जिस पत्थर से हत्या की गई उसे बरामद कर लिया गया है। घटना के समय गुड्डी ने जो साड़ी पहनी थी, वह भी बरामद की गयी।
मादक तस्करी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, सात करोड 62 की चरस बरामद
दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या कर अंश के शव को उन्होंने बोरे में रखकर रामसेवक के आलू के खेत में डाल दिया था। उन्होंने बताया कि अंश के परिवार की आर्थिक संपन्नता से ईष्या के चलते उन्होंने इस हत्या को अंजाम दिया। अंश के दादा दूसरे गांव के थे व कुछ समय पहले वह इस गांव में रहने आये थे और थोड़े ही समय में संपन्न हो गये थे।
इस परिवार को इतने कम समय में मिली संपन्नता से तुलसीराम और गुड्डी उनसे बेहद ईष्या करते थे और इसी ईष्या के चलते उन्होंने अंश की हत्या कर दी।