आईआईटी में दाखिले के लिए 3 अक्टूबर को देश भर में आयोजित हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर सब्जेक्ट वाइज और शिफ्ट वाइज प्रश्न पत्र देखे व डाउनलोड किए जा सकते हैं।
परीक्षार्थियों की रिस्पॉन्स शीट या व्यक्तिगत आंसर कॉपी कल (5 अक्टूबर) जारी होगी। छात्र क्वेश्चन पेपर और आंसर कॉपी डाउनलोड कर लें। 10 अक्टूबर को जब जेईई एडवांस्ड की आंसर-की जारी होगी, तब वह अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।
आंसर-की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। इसके बाद जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर-की और इस पर बेस्ड रिजल्ट 15 अक्टूबर को जारी होगा।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है। जेईई मेन में बेहतर स्कोर करने वाले सफल अभ्यर्थियों में 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलता है लेकिन इस बार सिर्फ 160,000 ने ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।