जेईई एडवांस्ड परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर करेगा। इसके अलावा IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है।
CLAT 2021 की अब इस दिन होगी परीक्षा, देखें नया शेड्यूल
वेबिनार के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी जानकारी दी।
इस बार जेईई मेन्स परीक्षा चार बार होगी यह जानकारी भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ही पिछले महीने दी थी उन्होंने बताया था कि वर्ष 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी। यह परीक्षा चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित होगा।