Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जारी हुआ JEE Advanced रिजल्ट, jeeadv.ac.in पर करें चेक

UP Board

UP Board 10th-12th Compartment Exam Result

नई दिल्ली। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट (JEE Advanced) 2022 जारी हो चुका है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड रिजल्ट (JEE Advanced 2022 Result) जारी किया है. जो उम्मीदवार 28 अगस्त में आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईआईटी बॉम्बे ने रिजल्ट के साथ जेईई एडवांस्ड की अंतिम उत्तर कुंजी (JEE Advanced Final Answer Key) भी जारी कर दी है.

जेईई एडवांस 2022 एग्जाम 28 अगस्त 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. एग्जाम में लगभग 1.56 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Announcements’ में ‘JEE Advanced 2022 Result Link’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.

स्टेप 4: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

स्टेप  2 होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करें ‘announcemrnts’ में आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप  3: नया पेज पर पीडीएफ में फाइनल आंसर-की खुल जाएगी.

स्टेप  4: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

मुकेश अंबानी ने खरीदी एक साथ दो कंपनी, जानिए कितने करोड़ में हुई डील

जो उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं, वे अब आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) के लिए आज से 12 सितंबर की शाम 5 बजे तक जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध उम्मीदवार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. एएटी 2022 परीक्षा 14 सितंबर 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि रिजल्ट 17 सितंबर की शाम 5 बजे घोषित किए जा सकते हैं.

Exit mobile version