नई दिल्ली| आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे 5 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। नतीजे आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। नतीजे सोमवार 5 अक्टूबर को जारी होंगे। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन नतीजे jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की तारीख बताई गई है।
यूपी : औरैया में तीन मासूम बच्चियों समेत मां ने लगाई फांसी , मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
इससे पहले परीक्षा की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की जा चुकी है। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर अपनी दोनों चेक कर सकते हैं। अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है तो 1 अक्टूबर तक उसे दर्ज कराया जा सकता है।
जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन देश भर में 27 सितंबर को किया गया था जिसमें कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 96 फीसदी छात्रों ने हिस्सा लिया था। जेईई मेन परीक्षा के टॉप 2.45 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होते हैं लेकिन इस बार सिर्फ 1.60 लाख (64 फीसदी) छात्रों ने ही जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
राजस्थान आरबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी
ऐसे चेक कर सकेंगे:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर दिए JEE Advanced result 2020 link लिकं पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज दिखाई देगा।