नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने 7, 8 और 9 अप्रैल को होने वाली JEE Main परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन परीक्षा में शामिल होंगे, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, ‘7 अप्रैल, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को शामिल होने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट से लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके JEE Main 2025 सेशन 2 (अप्रैल 2025) के अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे और उसमें दिए गए निर्देशों के साथ-साथ सूचना बुलेटिन को भी देखना होगा’।
आधिकारिक नोटिस में ये भी बताया गया है कि उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय उसपर क्यूआर कोड और बारकोड उपलब्ध हो। सभी उम्मीदवारों को पहचान के प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की गई फोटो आईडी और फोटो आईडी साथ लानी चाहिए।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
>> सबसे पहले JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
>> फिर होमपेज पर उपलब्ध JEE Main एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
>> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
>> अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
>> अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें।
>> आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
2 अप्रैल से शुरू हुई परीक्षा
JEE Main सेशन 2 परीक्षा की शुरुआत 2 अप्रैल से हुई है। अब 4 और 7 अप्रैल को पेपर I की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। वहीं, 8 अप्रैल को पेपर I की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि पेपर 2 पहली शिफ्ट में होगा। पेपर 2A, पेपर 2B सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2A और 2B सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in देख सकते हैं।