Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

JEE Main 2024 Session 2 एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

JEE Main

JEE Main

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किया गया है. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि 4, 5 और 6 अप्रैल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. सेशन 2 परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होगी और 12 अप्रैल तक चलेगी.

बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 4 से 15 अप्रैल के बीच निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने एग्जाम डेट में बदलाव कर इसे 4 से 12 अप्रैल तक दिया. एनटीए ने संशोधित एग्जाम शेड्यूल भी जारी किया था, जिसे कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

JEE Main 2024 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

– JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
– यहां JEE Main 2024 सेशन 2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. ट
– रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब डाउनलोड करें.

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम हाॅल में किसी भी कैंडिडेट को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आई कार्ड भी लेकर जाना होगा.

KVS में क्लास 1 में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

एडमिट कार्ड में परीक्षा दिशा-निर्देश ,परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, रोल नंबर, अभिभावक का नाम, विषय का नाम, लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी, आदि डिटेल दर्ज होती है. परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत ही किया जाएगा. एग्जाम सेंटर पर सभी परीक्षार्थियों को जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.

JEE Main 2024 पेपर 1 (बीई/बीटेक) 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. वहीं पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) की परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. पेपर 1 का एग्जाम दो शिफ्ट में होगा और पेपर 2 का एग्जाम एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल तक घोषित किया जा सकता है.

Exit mobile version