नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main सेशन 1 परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा कल, 24 जनवरी से इंजीनियरिंग (पेपर 1, BE/BTech) के उम्मीदवारों से शुरू होने जा रही है। वे सभी उम्मीदवार, जो JEE Main परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NTA ने इस वर्ष सभी दिनों की परीक्षा के लिए एक साथ एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। पहले दिन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी को जारी किए गए थे। आज अन्य डेट्स की परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी हुए हैं। NTA 01 फरवरी तक परीक्षा आयोजित करेगा जिसके लिए उम्मीदवारों को जारी एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ उपस्थित होना होगा।
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों को छू रहे भारत-जर्मनी संबंध: सीएम योगी
JEE Main 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबरऔर डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करना होगा। परीक्षा के दिन, सभी उम्मीदवारों को मांगे गए दस्तावेजों के साथ A4 पेपर पर एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन भी करना होगा।
JEE Main 2023 सेशन 1 पेपर 1 के लिए परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी को आयोजित की जाएगी जबकि 28 जनवरी को BArc/BPlanning का पेपर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं।