Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

JEE Main सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

JSSC CGL

JSSC CGL

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2024 सेशन 2 परीक्षा पेपर 2 की प्रोविजनल आंसर- की जारी कर दी है. आंसर-की बी.आर्क और बी.प्लानिंग के लिए जारी की गई है. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर आंसर- की चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस पर 1 मई तक आपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.

बता दें कि आपत्ति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा. JEE Main 2024 सेशन 2 के लिए पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल को किया गया था.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आपत्ति दर्ज कराने के लिए फीस 1 मई रात 12 बजे से पहले तक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कैंडिडेट जमा कर सकते हैं.

ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

– आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
– यहां JEE Main 2024 सेशन 2 पेपर 2 आंसर-की ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
– अब जिस प्रश्न पर आपत्ति हो दर्ज करें.
– अब फीस जमा करें और सबमिट करें.

Exit mobile version