JEE Main सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को अपने एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपना स्कोरकार्ड चेक करना होगा.
ऐसे चेक करें JEE Main स्कोरकार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना जेईई मेन रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका जेईई मेन स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास रख लें.
वायु सेना ने ‘नाइट ऑपरेशन’ में 121 सूडानी नागरिकों की बचाई जान
JEE Main रिजल्ट BE और BTech पेपर के लिए घोषित किया गया है. NTA ने उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन 2023 फाइनल आंसर की भी जारी की है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 06 से 15 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 9.4 लाख उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.