Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल से शुरू हो रही है JEE Mains परीक्षा, जानें क्या है ड्रेस कोड

jee mains

jee mains

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेन्स सेशन 2 (JEE Mains) की परीक्षा कल यानी 25 जुलाई से शुरू हो रही है। एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं। जेईई मेन्स सेशन दो परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स पूरी तरह तैयार है। परीक्षा से पहले एनटीए ने एग्जाम गाइडलाइन जारी किया है। जो भी स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ें और पालन करें। खास कर महिला उम्मीदवारों को ड्रेस कोड को लेकर ध्यान देना चाहिए। हाल ही में कई परीक्षाओं को लेकर कई बातें सामने आईं है, ऐसे में छात्राएं अपने पहनावे पर खास ध्यान दें ताकि एग्जाम के दिन किसी दिक्कत का सामना न करना पड़ें।

जेईई मेन्स (JEE Mains) परीक्षा की पूरी गाइडलाइन

>> JEE Main 2021 के लिए उपस्थित होने के दौरान किसी भी मेटल की वस्तु को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

>> उम्मीदवार किसी भी तरह के आभूषण या गहने पहनने से बचें।

>> ड्रेस कोड को लेकर खास ध्यान दें, हल्के कपड़े पहनकर जाएं।

>> उम्मीदवार अपने सिर को टोपी न पहने, महिलाएं दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती है।

>> एग्जाम हॉल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी की अनुमति नहीं होगी।

>> उम्मीदवारों को हैंडबैग, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या कम्युनिकेशन डिवाइस एग्जाम हॉल के अंदर ले जाने की अनुमित नहीं होगी।

>> एग्जाम समय से पहले पहुंचे ताकि क्लासरूम सर्च करने में आसानी हो।

>> दिशा निर्देशों के अनुसार ही कपड़े पहनें। इसमें फेस मास्क, दस्ताने समेत दूसरी चीजें शामिल हैं।

>> एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव और एक पासपोर्ट साइज की फोटो।

जेईई मेन 2022 (JEE Main)  सत्र 2 परीक्षा 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पहले जेईई मेन्स परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी। लेकिन मौके पर एनटीए ने एग्जाम की डेट बदल दी। अब ये परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी। सेशन 1 की परीक्षा पहेल समाप्त हो चुकी है।

SSC Scam: गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की अस्पताल में गुजरी रात

जेईई मेन्स परीक्षा दो बार हो रही है दोनों परीक्षा में से बेस्ट स्कोर पर चुना जाएगा। उसी के हिसाब से कॉलेज अलाट किया जाएगा। रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के कुछ हफ्ते बाद जारी होने की उम्मीद है।

Exit mobile version