नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन के पेपर-2 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पेपर-2 में पांच विद्यार्थियों ने पूरे 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। इनमें तीन स्टूडेंट्स पेपर 2ए और दो 2बी के हैं। एनटीए ने स्टेटवाइज टॉपरों की भी लिस्ट जारी की है।
100 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्र
बीआर्क (पेपर 2ए)
तमिलनाडु के बी अनंत कृष्णन – 100 परसेंटाइल
जम्मू कश्मीर की नोहा सैमुअल – 100 परसेंटाइल
तेलंगाना के जोसयुला वेंकट – 100 परसेंटाइल
बी प्लानिंग (पेपर- 2बी)
महाराष्ट्र के जाधव आदित्य सुनील – 100 परसेंटाइल
कर्नाटक के ईश्वर बी बालाप्पनावर – 100 परसेंटाइल
PM मोदी ने ‘स्वामित्व योजना’ के तहत लाभार्थियों को सौंपे ई-प्रापर्टी के दस्तावेज
कुल 29004 विद्यार्थियों ने बीआर्क और 10551 ने बी प्लानिंग की परीक्षा दी थी। बीआर्क (पेपर- 2ए) और बी प्लानिंग (पेपर-2बी) परीक्षाओं का आयोजन 2 सितंबर 2021 को हुआ था। एग्जाम 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में हुआ था।
करें चेक
– jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
– JEE Main Result for Paper 2 लिंक पर क्लिक करें।
– लॉग इन डिटेल्स डालकर रिजल्ट चेक करें।