JEE Mains एग्जाम सिटी स्लिप के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन-2 का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स सेशन-2 के लिए आवेदन किया था, वे एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemains.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Mains सेशन-2 की एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एग्जाम सिटी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘JEE Main 2025 Session 2 admit card’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें।
अप्रैल में होगी परीक्षा
JEE Mains सेशन 2 की परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को होगी। बी।ई/बी।टेक की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होगी। पहले चार दिन परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक और पांचवें दिन परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। 9 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बी।आर्क-2ए पेपर और रात 9 बजे से 12।30 बजे तक पेपर 2ए और 2बी होंगे।
JEE Mains एग्जाम पैटर्न
कुल 300 नंबर
JEE Mains 2025 परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जाएगी। बी।ई।/बी।टेक उम्मीदवारों के लिए, कुल 300 नंबर के जेईई मेन्स एग्जाम में 75 सवाल होंगे। पेपर में 100-100 नंबर के तीन विषय होंगे: मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री। दो सेक्शन होंगे- पहले में मल्टिपल चॉइस 20-20 सवाल (MCQs) और दूसरे में न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड 5-5 सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल 4 अंक का होगा और 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी।
कुल 400 नंबर
पार्ट 1: मैथेमेटिक्स – 20 सवाल (सेक्शन – ए), 5 सवाल (सेक्शन- बी) – कुल 100 नंबर
पार्ट 2: एप्टीट्यूटड टेस्ट – 50 सवाल – कुल 200 नंबर
पार्ट 3: ड्रॉइंग टेस्ट – 2 सवाल – कुल 100 नंबर
प्रत्येक सवाल 4 नंबर (ड्राइंग टेस्ट छोड़कर) का होगा और 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी।
कुल 40 नंबर
पार्ट 1: मैथेमेटिक्स – 20 सवाल (सेक्शन – ए), 5 सवाल (सेक्शन- बी) – कुल 100 नंबर
पार्ट 2: एप्टीट्यूटड टेस्ट – 50 सवाल – कुल 200 नंबर
पार्ट 3: प्लानिंग – 25 सवाल- कुल 100 नंबर
प्रत्येक सवाल 4 नंबर का होगा और 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी।