Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहले जैसा ही होगा जेईई मेन्स के इस साल का पाठ्यक्रम, कोई बदलाव नहीं

odisha board

odisha board

नई दिल्ली। भारत सरकार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण नोटीफिकेशन जारी किए हैं। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने आज यानी 19 जनवरी को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए फिक्स पाठ्यक्रम पिछले वर्ष की तरह ही समान रहेगा।

ब्रिस्बेन टेस्ट में मिली जीत को शब्दों में पिरोना मुश्किल : अजिंक्य रहाणे

बताया जा रहा है कि जेईई मेन परीक्षा में इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि उम्मीदवारों को प्रश्नों को हल करने के लिए विकल्प दिया जाएगा। इस परीक्षा में 2021 परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के 30-30 प्रश्नों समेत कुल 90 प्रश्न होंगे। इन प्रश्नों में से उम्मीदवारों को तीनों विषयों के 25-25 प्रश्नों समेत कुल 75 प्रश्न ही सॉल्व करने होंगे। बता दें कि इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में तीनों विषयों से टोटल 75 प्रश्न होते थे और उम्मीदवारों के लिए सभी प्रश्न अनिवार्य होते थे।

Exit mobile version