यूपी के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEECUP) 2023 में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई 2023 से आयोजित की जाएगी.
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEECUP) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 मार्च 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 1 मई 2023 तक का समय मिला था. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा. फिलहाल डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
UP Polytechnic (JEECUP) परीक्षा की तारीख चेक करें
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेटशीट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर LATEST NEWS के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद UP Polytechnic JEECUP Admissions 2023 Exam Date के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर Check Date Sheet के ऑप्शन पर जाएं.
आगे डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी.
डेटशीट चेक करके प्रिंट ले सकते हैं.
एग्जाम डिटेल्स
JEECUP 2023 का आयोजन इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट और पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है. यूपी जेईई 2023 मेरिट लिस्ट जेईई सीयूपी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और निजी और सरकारी कॉलेजों सहित संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों में कार्यक्रमों का आवंटन शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित किया जाएगा.
UP DElEd 2023 के लिए फिर शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जल्द करें अप्लाई
रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने JEECUP 2023 एडमिट कार्ड तक पहुंच सकेंगे. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करते समय, उम्मीदवारों को अपना JEECUP एडमिट कार्ड 2023 और पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है. JEECUP 2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में 26 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.