कुशीनगर जिले के तरयासुजान में गुरुवार को सुबह नौ बजे के लगभग एनएच 28 की उत्तरी लेन पर बिहार की तरफ जा रहे एक भारी मालवाहक ट्रक का बायां अगला पहिया फट गया।
अनियंत्रित ट्रक इसी लेन में जा रहे एक सवारी भरे कमांडर जीप से टकराते हुए डिवाइडर तोड़ सर्विस लेन में पलट गई। ट्रक की चपेट में आने से जीप में चालक सहित सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोग मदद को पहुंचते दो घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि इलाज के लिए ले जाते चार घायलों में से एक की मौत रास्ते में हो गई। तीन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा एक लेन जाम हो गया।
तमकुहीराज से बिहार प्रांत के गोपालगंज के लिए जा रही कमांडर जीप जब हादसे का शिकार हुई तो उसमें सवार विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गौरीश्रीराम गांव के घोघमलवा निवासी रज्जाक (45), बिहार प्रांत के सीवान जिले के थाना तरवारा के अर्चना मिश्रा (40) पत्नी जितेंद्र मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई। जुटे लोगों ने हादसे की सूचना तरया सुजान पुलिस व एनएचएआई एम्बुलेंस को दिया। पुलिस ने एनएचएआई के एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा। गम्भीर रूप से घायल तरयासुजान थाने के परसौन गांव निवासी मुन्ना खरवार पुत्र जगदीश ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 16 हजार से अधिक मरीज
बिहार प्रांत के छपरा जिले के थाना रिमलीगंज के सिरसिया निवासी व वर्तमान में तरयासुजान थाने के मधवा खुर्द दर्जी टोला निवासी रविशंकर श्रीवास्तव पुत्र कमलाकांत श्रीवास्तव, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव खास निवासी विकास मद्धेशिया पुत्र महात्म व तरयासुजान थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी हसमुदीन पुत्र सदीक को तमकुही सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों हालत गंभीर देख तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ के कारण हाईवे का एक लेन काफी देर तक जाम रहा। पुलिस जाम हटवाकर शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।