Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवनगरी में ‘जीवनरक्षक’ एक्सप्रेस ट्रेनों का हो रहा है निर्बाध संचालन

oxygen express

oxygen express

वैश्विक महामारी कोविड से पीड़ित मरीजों के जीवन रक्षा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन रात-दिन एक कर रहा है। मरीजों के लिए ‘प्राणवायु’ ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्बाध संचालन किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से चलकर जीवनरक्षक तीसरी एक्सप्रेस ट्रेन दो भरे कंटेनरों के साथ 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर गुरूवार को भी माधोसिंह स्टेशन पहुंची।

स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार एवं अधिकारियों की मौजूदगी में माधोसिंह स्टेशन के कॉनकोर साइडिंग तक तरल मेडिकल ऑक्सीजन लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस के संचालन एवं अनलोडिंग प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की गयी।

अपर जिला जज (एडीजे) तैयब अहमद का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता के नेतृत्व में मंडुवाडीह-माधोसिंह रेल खण्ड को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित किया गया। इस दौरान इस रेल खण्ड के सभी स्टेशन हाई अलर्ट पर थे और कड़ी सुरक्षा निगरानी में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पास कराई गई।

Exit mobile version