Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एण्ड टीवी पर जल्दी ही शुरू होने वाला है ‘येशु’ सीरियल

Jesus

Jesus

नई दिल्ली| एण्ड टीवी पर जल्दी ही ‘येशु’ नाम से सीरियल शुरू होने वाला है। चैनल का दावा है कि ऐसा मनोरंजन चैनलों के इतिहास में पहली बार होगा जब येशु की अनकही कहानी इस तरह से कही जाएगी। यह कार्यक्रम 22 दिसंबर से चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

11 साल से फरार 25 हजार का वांछित इनामी बदमाश को एसटीएफ ने बरेली से दबोचा

इस सीरियल में युवा येशु की भूमिका में बाल कलाकार विवान शाह नजर आएंगे। विवान शाह का यह पहला टीवी सीरियल है। इससे पहले विवान शाह बहुत से टीवी विज्ञापनों में दिखाई दिए हैं। बता दें विवान शाह ज़ी टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज शो में भी दिखाई दिए थे।

Exit mobile version