Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मिली जमानत

Naresh Goyal

Naresh Goyal

नई दिल्ली। जेट एयरवेज की परिसमापन प्रक्रिया के बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को एयरलाइन के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेडिकल जमानत दे दी।  75 वर्षीय गोयल कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने इलाज कराने के लिए जमानत मांगी थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ₹538 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी के मामले में गोयल (Naresh Goyal) को 1 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी की जांच केनरा बैंक द्वारा गोयल के खिलाफ आपराधिक शिकायत के बाद हुई थी। न्यायमूर्ति जमादार ने सोमवार को अंतरिम आदेश को स्थायी कर दिया।

75 वर्षीय गोयल (Naresh Goyal) कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने इलाज कराने के लिए जमानत मांगी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी याचिका का विरोध किया था और कहा था कि वह अपनी पसंद के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं और हिरासत में रहते हुए इलाज करा सकते हैं।

Exit mobile version