Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी का निधन, कैंसर से पीड़ित थी अनीता गोयल

Naresh Goyal, Anita Goyal

Naresh Goyal, Anita Goyal

नई दिल्ली। जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन (Anita Goyal Passes Away) हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी और इलाज के दौरान गुरुवार को तड़के 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। आखिरी समय में उनके पति Naresh Goyal उनके साथ में रहे।

दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद नरेश गोयल को बीते दिनों अपनी पत्नी से मुलाकात के लिए सशर्त जमानत दी गई थी। उन्होंने कोर्ट के सामने गुहार लगाई थी कि उनकी पत्नी कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित हैं और पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। गौरतलब है कि नरेश गोयल खुद भी कैंसर से जूझ रहे हैं।

नरेश गोयल (Naresh Goyal) की पत्नी अनीता गोयल का निधन सुबह मुंबई के एक अस्पताल में हुआ और उनका अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई में होगा। गोयल फैमिली में अनीता गोयल के बाद उनके पति और दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल हैं।

बता दें इस महीने की शुरुआत में, नरेश गोयल (Naresh Goyal) ने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए मेडिकल और मानवीय आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) से अंतरिम जमानत मांगी थी और उन्हें तमाम शर्तों के साथ बेल दे दी गई थी।

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

नरेश गोयल (Naresh Goyal) और अनीता गोयल दोनों का साउथ मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अनीता गोयल भी जेय एयरवेज के संचालन से अहम भूमिका निभाती थीं और एयरलाइन में कार्यकारी उपाध्यक्ष थीं। साल 2015 के बाद से गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में निदेशक मंडल का हिस्सा थीं।

Exit mobile version