नई दिल्ली| कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी कास्ट डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर नजर आने वाली है। सोशल मीडिया पर इस शो की फोटोज सामने आई हैं। इसमें जेठालाल, मलाइका अरोड़ा संग डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, टेरेंस लुईस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी कास्ट के साथ थिरकते दिखाई दे रहे हैं।
फातिमा सना शेख ने राजकुमार हिरानी को किया मैसेज
मलाइका और ‘जेठालाल’ अक्का दिलीप जोशी स्टेज पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं। दोनों बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कास्ट स्पेशल गेस्ट के रूप में डांस रिएलिटी शो में आएगी। आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो में डांस के अलावा हंसी-मजाक का भी तड़का मिलेगा।
मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर संग कास्ट मस्ती करती नजर आएगी। होस्ट हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह भी कई फन मोमेंट शेयर करेंगे। उम्मीद है कि यह अभी तक का सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग एपिसोड होगा।