Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेठालाल की दुकान पर पड़ जाएगा ताला, छोड़नी पड़ेगी गोकुलधाम सोसाइटी

Dilip Joshi

Dilip Joshi

फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आए दिन दिलचस्प किस्से देखने को मिल जाते हैं। यहां पर गोकुलधाम सोसाइटी के निवासियों की जिंदगी में आए ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं।

वहीं इस बीच शो के लीड किरदार ‘जेठालाल’ के ऊपर इन दिनों बड़ी मुसीबत आ गई है। वो पूरी तरह से कर्ज में डूब गए हैं। जिसके कारण उन्हें अपनी 12 साल पुरानी दुकान ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ पर ताला लगाना पड़ गया है। वहीं कर्ज में डूबे जेठालाल के लिए अब सोसाइटी छोड़कर जाने की नौबत आ गई है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये सब आखिर हुआ कैसे?

दरअसल, लॉकडाउन से पहले जेठालाल ने जो लेन-देन किया था, उसके कारण कई व्यापारियों से पैसे लेने बाकी रह गए। ऐसे में सबसे बड़ा पेमेंट बिजनेसमैन ‘भोगीलाल’ के पास अटका पड़ा था। इससे पैसा लेकर जेठा बाकी व्यापारियों से लिया कर्जा चुकाने वाले थे लेकिन ‘भोगीलाल’ की नीयत खराब हो गई और उसके जेठा को पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। उसने चालाकी से जेठा को ये यकीन दिला दिया कि वो खुद पैसों को लेकर परेशान है लेकिन असलियत कुछ और ही है।

धर्मेंद्र ने फैंस से कहा- हंसता हूं, हंसाता हूं, मगर उदास रहता हूं

ऐसे में भोले-भाले जेठालाल को पैसे मांगना ठीक नहीं लगा और वो कर्ज में डूबते चले गए। इस कारण से उनका बिजनेस गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स घाटें में चला गया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एपिसोड में जेठालाल अब बापूजी से अपनी दुकान बेचकर लेनदारों का कर्ज चुकाने और गांव जाने की बात करते दिखाई देंगे। उन्हें मुंबई में अपनी गोकुलधाम सोसाइटी भी छोड़कर जानी पड़ेगी।

Exit mobile version